UP News: गोंडा के नन्दिनी नगर में सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान यौनशोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहे। ये टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
स्टेडियम में आज देश भर से काफी संख्या में महिला और पुरुष पहलवान प्रतिभाग करने के लिए नन्दिनी नगर पहुंच गए हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेंट मे कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल के मुकाबले कराए जाएंगे।
बता दें कि, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इनके खिलाफ वो तीन दिनों तक जंतर मंतर पर धरने पर भी बैठे थे। शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन पर खिलाड़ियों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया।
पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही