UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लव जिहाद के आरोपी के घर को पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। आरोपी लव जिहाद के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस की माने तो आरोपी ने एक युवती को अगवा कर उसके रेप किया। इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, 22 जून को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में स्थित अक्सा मैरिज हाल में एक युवती अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी, जहां से वो अचानक गायब हो गयी थी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इसके बाद युवती खून से लथपथ हालात में मिली थी। गंभीर अवस्था में युवती को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि, वारदात के बाद खुलासा हुआ कि, आरोपी सिकंदर ने सोनू बनकर युवती से बीते तीन सालों से सम्पर्क में था। घटना के दिन उसने युवती को सुनसान जगह पर बुलाया।
युवती के विरोध करने के बाद भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर उसके सिर को ईंट से कूचकर मरणासन्न कर मौके से छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में परिवार सहित कुछ अन्य लोगों के घटना में संलिप्त होने के सुराग मिले थे।
घटना में पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से आरोपी के घर और उसके करीबियों के यहां छापेमारी कर रही थी। इस दौरान आरोपी के घर में पुलिस को ताला लटका मिला। इस पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गयी।