UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ में आयोजित टिफिन बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन किया और उन्हें इसका महत्व भी समझाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी जी (Prime Minister Narendra Modi) के यशस्वी नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही ‘टिफिन बैठक’ के क्रम में आज जनपद वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सकारात्मक चर्चा संपन्न हुई। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उबरकर आज विकास की यात्रा पर अविराम गतिमान है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप अपना टिफिन लेकर जाएंगे तो किसी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी। टिफिन बैठक में भोजन से ज्यादा आपसी प्रेम का आदान प्रदान होता है। सीएम योगी ने कैलाश मठ में महादेव के मंदिर में दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 102 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही 'टिफिन बैठक' के क्रम में आज जनपद वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सकारात्मक चर्चा संपन्न हुई।… pic.twitter.com/hF0bu5yJRq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
विकास कार्यों से हो रही यूपी की पहचान
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, ‘नए उत्तर प्रदेश’ की पहचान विकास कार्यों से हो रही है। राज्य ने सुरक्षा के नए मानक गढ़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या का श्रीराम मंदिर, केदारनाथ मंदिर और महाकाल का पुनरुद्धार पीएम मोदी के नेतृत्व का परिणाम है। सरकार की विकास यात्रा को नौजवानों, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों को बार-बार बताना है। जो कभी नहीं हुआ वह अब हुआ है। पहले यूपी की पहचान बीमारू राज्य केरूप में होती थी। अब सुरक्षा का एक मानक तय हुआ है। यूपी जिस मार्ग पर चल रहा है वह आने वाले दिनों में देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।