UP News: रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर अब महिलाएं दो दिनों तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। दरअसल, इस बार रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इससे पहले अक्सर रक्षाबंधन के मौके पर एक दिन के लिए ही सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा निःशुल्क होती थी लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने के आदेश के बाद महिलाएं 48 घंटे निशुल्क रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगी।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!