UP News: रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर अब महिलाएं दो दिनों तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। दरअसल, इस बार रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इससे पहले अक्सर रक्षाबंधन के मौके पर एक दिन के लिए ही सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा निःशुल्क होती थी लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने के आदेश के बाद महिलाएं 48 घंटे निशुल्क रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगी।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023
पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!