सोनभद्र। यूपी (UP) के सोनभद्र जिले (Sonbhadra District) में एक युवक को पीटने के बाद जूते पर थूककर उससे चटवाने वाले दबंग लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के साथ कथित दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल (Video Vairal) होने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) एक्शन में है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि यह मामला सोनभद्र जिले (Sonbhadra District) के शाहगंज क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक युवक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति एक युवक की पिटाई कर रहा है और उसे जूते चाटने के लिए मजबूर कर रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है।देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। pic.twitter.com/0ZIpxO3XFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को वीडियो ट्वीट कर लिखा कि यूपी के सोनभद्र में, एमपी के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है। देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं।