UP News: समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने विधानसभा पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले दारा सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने शनिवार को भी ई-मेल से इस्तीफा भेजा था। कहा जा रहा है कि पूर्वांचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव लड़ने की भी उम्मीद
कहा जा रहा है कि, दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा चुनावी मैदान में उतार सकती है। दरअसल, पिछड़ा वोटबैंक में दारा सिंह चौहान की अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में भाजपा दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतार सकती है।