Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी के औद्योगिक मामलों के सलाहकार नियुक्त किए गए पूर्व आईएएस अरविंद कुमार, फरवरी में हुए थे रिटायर

UP News: सीएम योगी के औद्योगिक मामलों के सलाहकार नियुक्त किए गए पूर्व आईएएस अरविंद कुमार, फरवरी में हुए थे रिटायर

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  रिटायर आईएएस अरविंद कुमार (Retired IAS Arvind Kumar) को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के औद्योगिक मामलों का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 1988 बैच के आईएएस अफसर अरविंद कुमार बीते फरवरी में रिटायर हुए थे।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

बता दें कि, शासन द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने हेतु सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर) एक अस्थायी निःसंवर्गीय पद दिनांक 29 फरवरी, 2024 तक के लिए सृजित किये जाने एवं उक्त पद पर अरविन्द कुमार, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 (आर 0आर 0-1988) को तैनात किये जाने की सहर्ष स्वीकृति राज्यपाल प्रदान करते हैं।

इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में औद्योगिक विकास से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दरअसल, उत्त प्रदेश में निवेश लाने और ग्लोबन इन्वेटर्स समिट को सफल बनाने में अरविंद कुमार की अहम भूमिका थी।

इस समिट के जरिए राज्य को 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जो एक बड़ी कामयाबी है। कहा जा रहा है कि इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा जताया है। हालांकि मौजूदा समय में अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं। पिछले महीने ही उनका कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ाया गया था।

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

 

Advertisement