Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: नहीं रहे यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

UP News: नहीं रहे यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: गोरखपुर के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का आज निधन हो गया। हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) के निधन की खबर मिलते ही समर्थकों में मातम छा गया। साथ ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। हरिशंकर तिवारी के निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। बता दें कि, हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) की गिनती पूर्वांचल के बाहुबली और कद्दावर नेताओं में होती थी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार बनें उसमें वो कैबिनेट मंत्री रहते थे। छह बार विधायक रहे तो पांच बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला था। बता दें कि, हरिशंकर तिवारी ने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे।

अखिलेश यादव ने जताया दुख
​हरिशंकर तिवारी के निधन की खबर मिलने के बाद अखिलेश यादव ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। भावभीनी श्रद्धांजलि!

Advertisement