UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जेल जाने के बाद अब उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी है। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सपा नेता के करीबी ठेकेदारों के यहां पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम छापेमारी के दौरान लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। दरअसल, बीते दिनों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को सात-सात साल की सजा हुई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं।
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
आयकर के निशाने पर हैं आजम खान
बता दें कि, सपा नेता आजम खान भी लंबे समय से आयकर विभाग के निशाने पर हैं। पिछले माह विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खां और चमरौवा के सपा विधायक नसीर अहमद के यहां कार्रवाई की थी। करीब साठ घंटे की छापेमारी के बाद टीम वापस चली गई थी। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी को खंगाला था।
बढ़ सकती है आजम खान के करीबियों की मुश्किलें
बता दें कि, आजम खान के करीबी ठेकेदारों की आयकर की कार्रवाई के बाद मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की छह टीमों ने शहर के ठेकेदारों के यहां छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के माला रोड स्थित सपा नेता के करीबी ठेकेदार फरहत अली खां के यहां कार्रवाई की।