Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे पुलिसकर्मी, बना ये नियम

UP News: ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे पुलिसकर्मी, बना ये नियम

By शिव मौर्या 
Updated Date
UP News: सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका लगा है। सरकार इसको लेकर नियम लेकर आई है। लिहाजा, अब पुलिसकर्मी सरकारी कार्य के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रह सकेंगे। न ही वर्दी पहनकर ऐसी फोटो या वीडियो अपलोड कर सकेंगे जो आचरण नियमावली के खिलाफ हो। इस पर रोक के लिए उप्र. पुलिस सोशल मीडिया नीति-2023 लागू कर दी गई है।
सख्ती से कराया जायेगा अमल
DGP डीएस चौहान ने इसे जारी करते हुए सख्ती से अमल के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी तक पर यह प्रतिबंध लागू किया गया है।
वीडियो बनाकर नियमों का किया जा रहा था उल्लंघन
दरअसल, काफी समय से ऐसे प्रकरण सामने आ रहे थे जिनमें पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पॉलिसी एवं उप्र. सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा था। सरकारी कार्य के दौरान बावर्दी अशोभनीय रूप से वीडियो बनाकर उनको सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसे रोकने को अब विस्तृत पॉलिसी तैयारी की गई है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Advertisement