UP News: उत्तर प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी के चयन को लेकर एक बार फिर से कवायद शुरू हो गयी है। पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव जल्द संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजने की तैयारी है। बीते करीब एक साल से आयोग को प्रस्ताव भेजने में तमाम पेचीदगियों के बीच अब नए सिरे से कवायद शुरू की गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हो चुका है और उच्चस्तर से अनुमति के बाद इसे आयोग भेज दिया जाएगा।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
ऐसे में अगर आयोग प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाता है तो वर्तमान डीजीपी विजय कुमार को सेवा विस्तार मिलना लगभग तय हो जाएगा। दरअसल पिछले साल डीजीपी मुकुल गोयल को हटाने के बाद राज्य सरकार ने आयोग को नए डीजीपी का चयन करने का प्रस्ताव भेजा था। पर, आयोग ने मुकुल गोयल को हटाने की वजह पूछने के साथ प्रस्ताव लौटा दिया था।
इसके बाद सितंबर में इसकी दोबारा कवायद की गई लेकिन आयोग ने इसे खारिज कर दिया। इन सबके बीच प्रदेश में तीन बार कार्यवाहक डीजीपी की बनाए गए। हालिया कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार का कार्यकाल आगामी जनवरी तक होने की वजह से दोबारा प्रस्ताव भेजने की कवायद की जा रही है।
कार्यवाहक डीजपी को लेकर विपक्ष भी साध रहा निशाना
कई ऐसे मौकों पर विपक्ष लगातार कार्यवाहक डीजीपी को लेकर सवाल उठाता रहता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसको लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं।