Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : ‘तू तो गद्दार है…’ यह कहते हुए दोस्त को मार दी गोली, जानें किस बात से नाराज था आरोपी युवक

UP News : ‘तू तो गद्दार है…’ यह कहते हुए दोस्त को मार दी गोली, जानें किस बात से नाराज था आरोपी युवक

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) के सोरांव थाना क्षेत्र (Soraon Police Station Area) के कजियानी हाईवे (Kajiani Highway) के पास शुक्रवार देर रात चोरी की बाइक का खुलासा करने पर युवक ने अपने दोस्त को यह कहते हुए गोली मार दी कि …तू गद्दार है। उसके बाद घायल युवक हाईवे के किनारे फेंक कर आरोपी भाग गए। गोली युवक के बाएं पीठ पर लगी है। पुलिस ने घायल युवक को एसआरएन अस्पताल (SRN Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत सामान्य है।

पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा

प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने (Leelapur Police Station) के दुल्हेपुर गांव निवासी किसान रामबहादुर पटेल का बेटा संदीप गुजरात में ट्रक पर खलासी का काम करता है। इन दिनों वह घर आया हुआ है। संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सोरांव के कजियानी गांव निवासी मित्र साहिल से मिलने कजियानी गांव के सामने हाईवे पर गया था।

इस दौरान साहिल ने मुझे लेने के लिए निखिल नाम के लड़के को बाइक से भेजा था। संदीप ने जिस बाइक को निखिल लेकर आया था उसे चोरी की बता दी। यह बात साहिल को पता चली तो वह नाराज हो गया। उसने बाइक लेकर स्माईलपुर चौराहे पर बुलाया। वहां साहिल का दोस्त सत्तार भी था।

रात करीब नौ बजे सभी लोग कजियानी हाईवे स्थित ब्रिज के पास पहुंचे। इसी दौरान साहिल पीछे से संदीप के पीठ में गोली मार दिया और कहा तू गद्दार है बाइक चोरी की बात तुमने निखिल से क्यों बताई। इसके बाद साहिल और सत्तार ने उसे घायल अवस्था में रात करीब एक बजे हाईवे के किनारे फेंककर भाग गए।

सूचना पर नवाबगंज पुलिस (Nawabganj Police) पहुंची और उसे कौड़िहार सामुदायिक केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल (SRN Hospital) के लिए रेफर कर दिया। एसीपी सोरांव पंकज लवानिया ने बताया कि घायल संदीप को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) देखा जा रहा है। दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- कांग्रेस कार्यकर्ता के अंत्येष्टि संस्कार में जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रशासन ने रोका,कहा- यह शर्मनाक हरकत
Advertisement