UP News: माफिया अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सद्दाम के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमों के साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच एसटीएफ को उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर यूपी एसटीएफ ने सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
आरोपी के खिलाफ जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी के यूपी एसटीएफ उसे लेकर बरेली के बिथरी चैनपुर थाने पहुंची हैं, जहां एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
माना जा रहा है कि सद्दाम से अशरफ और अतीक अहमद के कई राज खुल सकते हैं। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के न मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में था शामिल
बताया जाता है कि, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश बरेली जिला जेल से ही रची गयी थी। यहां बंद माफिया अशरफ का साला सद्दाम तीन साल से बरेली में ही किराए के मकान में रहता था। बताया जाता है कि वो अवैध तरीके शूटरों और अन्य लोगों से जेल में अशरफ की मुलाकात करता था। यहां जिला जेल में अफसरों से लेकर सिपाहियों तक उसने नेटवर्क फैला रखा था। जीजा-साले दोनों मिलकर जेल प्रशासन को अंगुलियों के इशारे पर नचाते थे।