लखनऊ। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा (Yoga Sadhana Yashveer Ashram Baghra) के संचालक स्वामी यशवीर महाराज (Director Swami Yashveer Maharaj) ने कहा कि नौकरियों का लाभ लेने के लिए मुस्लिम समाज के लोग अपने नाम हिंदू रख रहे हैं। दिल्ली में हिंदू धोबी (Hindu Dhobi ) को अनूसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है, लेकिन मुस्लिम धोबी (Muslim Dhobi ) को नहीं। ऐसे में मुस्लिम अपने नाम हिंदू रखकर नौकरियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
मुजफ्फरनगर शहर की अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में यशवीर महाराज (Yashveer Maharaj) ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को ऐसे करीब 60 लोगों की सूची भेजी गई है। मुस्लिम धोबी समाज (Muslim Dhobi Samaj) के लोगों ने हिंदू धोबी समाज (Hindu Dhobi Samaj) का प्रमाण पत्र बनवाकर दिल्ली पुलिस, डाक विभाग, बीएसएफ, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, असम राइफल्स, सीआरपीएफ (CRPF) और दमकल समेत अन्य विभागों में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर ली है।
वहीं, उन्होंने गृह मंत्री से मामले की सीबीआई (CBI)या किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग की गई है। आरोप लगाया कि हिंदू धोबी समाज (Hindu Dhobi Samaj) के कोटे के साथ भी यह खिलवाड़ है। मामले की जांच कर आरेापियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इनके नाम से की शिकायत
यशवीर महाराज (Yashveer Maharaj) ने गृह मंत्री को भेजी शिकायत में सोनीपत के दिल्ली पुलिस में कार्यरत रोहताश खत्री, पानीपत के अशोक खत्री, डीटीसी से सेवानिवृत्त बलवान, सीआरपीफ (CRPF)के अनिल, दिल्ली के बलवान, रोहतक के राज उर्फ राजवीर, हरियाणा पुलिस में कार्यरत जींद के सुनील, कर्मवीर, दयानंद और सोनीपत के सुरेश की शिकायत की है।