Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आरक्षण नियमों की सरकार उड़ा रही धज्जियां, ETO की भर्ती को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

आरक्षण नियमों की सरकार उड़ा रही धज्जियां, ETO की भर्ती को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार (BJP government) पर आरक्षण विरोधी बताया है। उन्होंने UPSSSC Eye Testing Officer (ETO) की भर्ती को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

शनिवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘विज्ञापन देखने से स्पष्ट है कि यूपी UPSSSC Eye Testing Officer (ETO) के 157 पदों में ईडब्लूएस सहित सामान्य वर्ग को 79 पद एवं आरक्षित वर्ग को संविधान प्रद्द्त आरक्षण नियमो के अनुसार 78 पद मिलने चाहिए किन्तु ईडब्लूएस सहित सामान्य वर्ग को 79 पद के सापेक्ष 125 पद दिये जा रहे हैं, जबकि आरक्षित वर्ग को 78 पद के सापेक्ष मात्र 32 पद ही दे रहे हैं।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, आरक्षण नियमो की सरकार धज्जियां उड़ा रही है। ओबीसी को मात्र 30 सीट, अनुसूचित जाति को शून्य एवं अनु. जनजाति को मात्र 2 पद। अंधा बांटे रेवड़ी अपुन-अपुन को देय। भाजपा सरकार के इस संविधान व आरक्षण विरोधी घिनौने चरित्र को दलित, आदिवासी व पिछड़े ठीक से समझें एवं समय आने पर इनके पापों का जवाब दें।

Advertisement