Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: स्कूल की पहली मंजिल से कूदा तीसरी कक्षा का छात्र, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, देखिए Video

UP News: स्कूल की पहली मंजिल से कूदा तीसरी कक्षा का छात्र, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, देखिए Video

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में छात्र के परिजनों को सूचना देकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद है, जिसमें दिख रहा है कि छात्र स्कूल की रेलिंग पर चढ़ता है और फिर छलांग लगा देता है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बताया जा रहा है कि ये घटना कानपुर के किदवई नगर में स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर स्कूल की है। यहां बाबूपुरवा एनएलसी कॉलोनी के रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक आनंद बाजपेई का 8 साल का बेटा विराट क्लास की तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। बीते बुधवार 19 जुलाई को विराट ने पहली मंजिल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

छात्र के कूदते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन फौरन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है छुट्टी से पहले विराट पानी भरने गया था, जहां कुछ छात्र पहले से मौजूद थे। इस दौरान छात्रों के बीच सुपरहीरो की तरह कूदने की बात होने लगी और शर्त लग गई। इसके बाद विराट पहली मंजिल से कूद गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Advertisement