UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के प्रचार का कल आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अलीगढ़ में पार्टी के महापौर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में रोड़ शो किया।
पढ़ें :- बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे...बटेंगे तो कटेंगे पर बोलीं मायावती
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधते हुए कहा कि, सीवेज सिस्टम नहीं है अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा उसका कोई रास्ता नहीं है। हाउस टैक्स सरकार ले रही है उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दे पा रही है।
उन्होंने पूछा कि, सरकार ने बिजली का एक भी कारखाना लगाया हो तो बताएं? जो समाजवादी सरकार में कारखाना लगा भी था उससे बनने वाली बिजली को भी महंगे रेट पर खरीदने दे रहे है। हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को ताले में बंद कर दो जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांत और उनके संविधान, उनके बताए हुए रास्ते को बदल रहे हैं।