UP TET Paper Leak: उत्तर प्रदेश में टीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मामले में संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी हो रही है। इसके साथ ही उन्हें जेल भेजा रहा है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) के निर्देश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय और आरएसएम फिनसर्व लि. के निदेशक अनूप प्रसाद पर भी शिकंजा कसा गया है।
पढ़ें :- RO-ARO Exam Pre 2023 : अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान
सूत्रों की माने तो दोनों के बीच पुराने रिश्ते हैं। लिहाजा, इस एंगल को भी एसटीएफ जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूपी टीईटी का प्रश्नपत्र छापने से पहले नोएडा के पांच सितारा होटल में संजय और अनूप के बीच मीटिंग भी हुई थी।
बताया जा रहा है कि ये काम 13 करोड़ रुपये का था, लेकिन काम देने से पहले न तो परीक्षा का काम लेने वाली कंपनी का टर्न ओवर देखा गया और न ही उसका सेटअप देखा गया। वहीं एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि आरएसएम को छपाई का काम मिलने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हो गए थे।
सूत्रों की माने तो एजेंसी से ही यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद से आरोपियों ने उसे वाट्सअप के जरिए फैला दिया था। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि इस मामले में कई और दिग्गज शामिल हैं, जो अभी तक बेनकाब नहीं हो पाए हैं।