Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: जौनपुर में ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

यूपी: जौनपुर में ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

By शिव मौर्या 
Updated Date

जौनपुर। जौनपुर जिले के सरायख्वाजा गांव के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने मखमेलपुर के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदाता के बाद बदमाश फरार हो गए हैं। वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने बताया कि सोंधी शाहगंज ब्लॉक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव (50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे।

इसी बीच सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। उधर, इस घटना के बाद आक्रोशि लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ है।

 

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Advertisement