Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert: यूपी के कई जिलों में कुछ देर बाद होगी तेज बारिश, ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Alert: यूपी के कई जिलों में कुछ देर बाद होगी तेज बारिश, ऑरेंज अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में आज शाम तक भारी बारशि हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग (weather department) ने अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी UP तक बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, कई जिलों में भारी बारीश के साथ आंधी भी आ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो दोपहर तीन बजे के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल

इनमें इटावा, औरैया, जालौन, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, रायबरेली, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली और सहारनपुर शामिल हैं।

बारिश के साथ ही इन जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही अन्य जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कासगंज, बदायूं, संभल, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, बरेली, पीलीभीत, मेरठ और बागपत शामिल हैं।

इन जिलों में बारिश के दौरान 87 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जाहिर की गयी है। बता दें कि, राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश से बड़ी राहत मिली है।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव
Advertisement