Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : लखनऊ का गिरा तापमान, अगले कुछ दिनों तक छुटपुट बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला रहेगा जारी

UP Weather : लखनऊ का गिरा तापमान, अगले कुछ दिनों तक छुटपुट बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला रहेगा जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather : बीते शनिवार को देर शाम प्रदेश के कई जनपदों में बारिश और तेज आंधी देखी गई। जिसके कारण राजधानी लखनऊ (Lucknow Temperature) समेत पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज (Temperature Dropped) की गई है। हालांकि इस दौरान आंधी के कारण कई जगहों पर लोगों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में इसी तरह छुटपुट बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है।

पढ़ें :- Trump-Jinping Tax War : दोनों देशों में बढ़ी टैरिफ की जंग, अब चीन ने अमेरिका पर लगाया 84 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

 

शनिवार को आयी आंधी और बारिश यूपी के कई जिलों में शनिवार शाम को मौसम (Weather) ने अचानक करवट ले लिया है। इस दौरान कई हिस्सों में लोगों को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवाओं का सामना करना पड़ा कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई। बीते दिन बारिश और आंधी के बीच बिजली गिरने से यूपी के अमरोहा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग भी बिजली गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में अभी जारी है।

वहीं शनिवार को देर शाम अचानक मौसम (Weather) बदलने के कारण जालौन तथा मथुरा जनपद में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली। इस दौरान इन दोनों जनपदों तथा आसपास के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। इन सबके अलावा बीते दिन मुरादाबाद, प्रयागराज, मेरठ तथा कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश देखने को मिली।

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में भी हल्की बूंदाबांदी होने के कारण लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) सुहाना हो गया। माना जा रहा कि अगले कुछ दिनों तक लखनऊ के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। आंधी बारिश की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD)  के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- 'चांद पे दाग होता है, पीएम मोदी पे एक भी दाग ​​नहीं...' भाजपा सांसद कंगना रनौत

इस दौरान कई जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आसन का मौसम विभाग (IMD)  की ओर से जताई जा रही है साथ ही इस अवधि में कई जनपदों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने की संभावना है।

Advertisement