UP Weather Report: यूपी में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी राहत दी है। लखनऊ के कई इलाकों में सुबह 8 बजे करीब झमाझम बारिश हुई। वहीं, बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव देखने को भी मिला है। जबकि तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
पढ़ें :- Lucknow Weather: लखनऊ के तापमान ने तोड़ा 29 साल का रिकॉर्ड, आज इन जिलों में होगी बारिश
इससे पहले गुरुवार को राजधानी में बादलों का डेरा रहा और दिन व शाम के समय के अलग-अलग क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के दौरान तो मौसम सुहाना रहा लेकिन इसके बाद उसम बढ़ गई। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ-साथ प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी थी।
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो रहे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से मानसून की ट्राफ लाइन पूर्वी यूपी में बंगाल की खाड़ी से आ रही है। इससे शुक्रवार से ही हवा में कम दबाव का क्षेत्र मध्य-प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहा है। शुक्रवार से ही दक्षिणी यूपी के जिलों और बुंदेलखंड से जुड़े इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना बताई थी।
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी शनिवार से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि 21 अगस्त के बाद प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, झांसी, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को लखनऊ के आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।