लखनऊ। यूपी में गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है, लखनऊ मौसम केंद्र ने राजधानी समेत प्रदेश के तमाम जिलों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक गुजरात में आए चक्रवात बिपरजॉय का असर अब पूरे यूपी पर देखने के लिए मिलेगा। जिससे दिन के साथ-साथ लोगों को रात में भी गर्मी से राहत मिलने वाली है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण दिन के साथ रात के तापमान में गिरावट आएगी। पूर्वी क्षेत्रों में शुक्रवार को ताप लहर का भी अंतिम दिन माना जा रहा है। मौसम केंद्र के मुताबिक यूपी में अगले पांच दिनों में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। चक्रवात का प्रभाव पश्चिमी यूपी के जिलों अधिक देखने को मिलेगा। इन जिलों में तेज हवा के साथ तेज बारिश भी की संभावना है जबकि पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी और बादलों की आवाजाही रहेगी।