Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : यूपी की इन इलाकों में झमाझम बारिश, कुछ जिलों में पूरे हफ्ते उमस करेगी परेशान

UP Weather Update : यूपी की इन इलाकों में झमाझम बारिश, कुछ जिलों में पूरे हफ्ते उमस करेगी परेशान

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Weather Update : लखनऊ। काफी समय से पड़ रही भीषण गर्मी (Heat Stroke) से परेशान यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में मौसम (Weather) ने करवट लेना शुरू कर दिया है। जिसकी झलक पिछले दो दिनों में देखने को मिली है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में बदली छाए हुए है और सोमवार को हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। वहीं, बारिश और लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई।

पढ़ें :- UP Weather Changed: अचानक तेज हवाओं और बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, यूपी समेत उत्तर भारत में तेजी से गिरा पारा

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक मंगलवार को चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) का असर खत्म होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इससे पूरे सप्ताह एनसीआर (NCR) और पश्चिमी यूपी (West UP) में मौसम सुहावना रहेगा और बारिश की संभावना बनी रहेगी। कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा है। न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

वहीं, गर्मी की भयंकर मार झेल रहे देवरिया (Deoria), बलिया (Ballia), गोरखपुर (Gorakhpur), वाराणसी के इलाके में बादल होने की वजह से दिन का तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि आसमान में बादल रहने के कारण उमस की रहेगी। इसकी वजह से रात के तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होगी।

Advertisement