Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. UPI Rule Change : यूपीआई अगले हफ्ते से करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें किसे मिलेगा लाभ?

UPI Rule Change : यूपीआई अगले हफ्ते से करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें किसे मिलेगा लाभ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप भी यूनिफाइड पेंमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्‍तेमाल करते हैं तो जल्‍द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने एक सर्कुलर में कहा था कि टैक्‍सपेयर्स जल्‍द ही यूपीआई (UPI)  से 5 लाख रुपये तक का टैक्‍स पेमेंट कर सकते हैं। पहले ये लिमिट बहुत कम थी। यह बदलाव लाखों टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ी राहत देगी।

पढ़ें :- RBI के नए गर्वनर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश के लाखों टैक्‍सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI का उपयोग करके टैक्‍स पेमेंट के लिए लेन-देन की सीमा बढ़ा दी है। एनपीसीआई (NPCI) की ओर से सर्कुलर 24 अगस्‍त 2024 को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि यूपीआई एक पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभर रहा है, इस कारण खास कैटेगरी के लिए UPI में हर ट्रांजेक्‍शन लिमिट को बढ़ाने की आवश्‍यकता है। आगे कहा गया कि संस्‍थाओं के लिए UPI में हर लेनदेन लिमिट टैक्‍स पेमेंट के लिए बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

NPCI ने बैंकों को दिया निर्देश

NPCI ने बैंकों, पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सत्यापित व्यापारियों की एमसीसी 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। एनपीसीआई (NPCI) ने कहा कि टैक्‍सपेयर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्‍स भुगतान कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए पेमेंट मोड के रूप में UPI सक्षम है।

कब तक लागू होगी ये लिमिट?

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज

NPCI ने बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और UPI ऐप से कहा है कि 15 सितंबर तक टैक्‍स पेमेंट लिमिट की बढ़ी हुई सीमा को लागू करने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि 16 सितंबर तक 5 लाख रुपये टैक्‍स पेमेंट करने के लिए यूपीआई (UPI) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति अब अन्‍य कैटेगरी के लिए भी प्रति लेन-देन 5 लाख रुपये तक का UPI भुगतान कर सकते हैं।

इन सर्विसेज के लिए भी कर सकते हैं 5 लाख तक का पेमेंट

5 लाख रुपये तक यूपीआई (UPI)  पेमेंट हॉस्पिटल और एजुकेशन संस्थान, IPO और RBI रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम्‍स के लिए भी कर सकते हैं, लेकिन ध्‍यान देने वाली बात है कि यह कुछ ही लेनदेन पर ही लागू होगी। इसके अलावा, आपको अपने बैंक और UPI से चेक करना होगा कि वे कितने तक की लिमिट की अनुमति दे रहे हैं।

किन सर्विस पर कितनी लिमिट?

ज्‍यादातर पीअर टू पीअर लेनदेन के लिए 1 लाख रुपये तक की UPI लिमिट दी गई है. हालांकि ये बैंक तय करते हैं कि उनकी यूपीआई (UPI) लिमिट कितनी होगी। जैसे इलहाबाद बैंक 25000 रुपये तक यूपीआई (UPI) पेमेंट करने की लिमिट देती है। वहीं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख रुपये की लिमिट तय कर रखे हैं। वहीं कैपिटल मार्केट, कलेक्‍शन, इंश्‍योरेंस और विदेशी लेनदेन के लिए यूपीआई की लिमिट 2 लाख रुपये तक की है।

पढ़ें :- वेस्टर्न कैरियर्स का IPO 13 सितंबर को होगा ओपन, 18 तक लगेगी बोली, रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम 14,964 रुपये कर सकते हैं निवेश

 

Advertisement