वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दो कुत्तों में से एक कुत्ते चैंप का शनिवार को निधन हो गया। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 साल से बाइडन परिवार के साथ था। साल 2008 में उप-राष्ट्रपति बनने पर बाइडन की पत्नी ने उन्हें तोहफे में दिया था। राष्ट्रपति बाइडन ने चैंप की मृत्यु की घोषणा की । बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्यारे जर्मन शेफर्ड, चैंप का घर पर शांति से निधन हो गया।
पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'
Our family lost our loving companion Champ today. I will miss him. pic.twitter.com/sePqXBIAsE
— President Biden (@POTUS) June 19, 2021
13 सालों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था। हमारे खुशी के शानदार पलों और दुख के दिन में वह हमारे साथ था। 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में बाइडेन के दोनों कुत्ते चुनावी कैंपेन के विज्ञापनों का हिस्सा रहे हैं। मार्च में मेजर ने एक सिक्योरिटी पर्सनल को काट लिया था। इसके बाद उसे फिलहाल डॉग ट्रेनर के पास भेजा गया है ताकि वो लोगों को काटने की आदत छोड़ सके। चैम्प के जाने के बाद अब व्हाइट हाउस में मेजर अकेला रह गया है।
पढ़ें :- Tulsi Gabbard : तुलसी गबार्ड ने खुलकर किया था ट्रंप का समर्थन किया , अब मिला इनाम