लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी तक ब्लैक फंगस के 76 केस सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 23 केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें आसपास के जिलों से आए केस भी शामिल हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
वहीं, लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब 17 मरीज सामने आए हैं और एक महिला की जान भी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फैंगस का ये खतरा सबको डरा रहा है। बता दें कि, लखनऊ के केजीएमयू के लिंब सेंटर और गांधी वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कानपुर में दो और लखनऊ में एक मरीज की जान जा चुकी है। वहीं मथुरा में दो मरीजों की आंख की रोशनी जाने की सूचना है। वाराणसी के बीएचयू में भी डॉक्टर इससे निपटने में जुटे हुए हैं। यहां इंफेक्शन से जूझ रही एक महिला की जिंदगी उन्होंने किसी तरह बचाई।
डॉक्टरों को उसके आधा चेहरा हटाना पड़ गया। वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। वह इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।