Cloudburst In Uttarakhand : उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। मूसलाधार बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा रखा है। धारचूला बादल फटने से कई यात्री फंस गए हैं। दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पुल बह गया और ट्रॉली ध्वस्त हो गई है। 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन रवाना हो गई है लेकिन दोबाट में सड़क बंद होने से रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी फंस गई है। दूसरी तरफ आज ही बद्रीनाथ में फिर से लैंडस्लाइड हो गया है। इसकी वजह से छिनका के नजदीक नेशनल हाइवे बाधित हो गया है। इसकी वजह से कई यात्री फंस गए हैं। आवाजाही रुक गई है।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश
बिहार से लेकर केरल तक आसमानी आफत ने तबाही मचा रखी है। लेकिन परेशानी यहीं खत्म नहीं होने वाली, मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक सात राज्यों में जमकर बारिश होगी यानी इन राज्यों के लोग जल प्रहार के लिए तैयार रहें। सड़कों पर सैलाब, उफान पर नदियां, पहाड़ों में मॉनसून का रौद्र रूप और मैदानी इलाकों में दहशत के बादल जमकर कहर बरपा रहे हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है।