Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों को बचाने का काम जारी है। रेस्क्यू टीमें लगातार उन्हें सुरंग से बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, इसमें अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। इन सबके बीच सिल्क्यारा के पास सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में 6 इंच की पाइपलाइन बिछाई गई है।
पढ़ें :- देहरादून बस अड्डे पर रोडवेज बस में युवती से हुआ गैंगरेप, जांच में जुटी उत्तराखंड पुलिस
ड्रिलिंग पूर्ण कर मलबे के आर-पार 53 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। अब इसके जरिए सुरं में फंसे श्रमिकों तक खाद्य और संचार उपकरण पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, आज शाम करीब साढ़े चार बजे एनएचएआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और टनल के भीतर संचालित रेस्क्यू अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू की पहली कामयाबी के बाद श्रमिकों को जल्द सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जाएंगे।