Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर पुलिस की बर्बरता वीडियो वायरल : Varun Gandhi बोले-यह दृश्य बहुत कष्टदायक 

कानपुर पुलिस की बर्बरता वीडियो वायरल : Varun Gandhi बोले-यह दृश्य बहुत कष्टदायक 

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kanpur Dehat News : यूपी पुलिस (UP Police) का कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे को गोद में लिए एक शख्स पर अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा (Akbarpur Kotwal VK Mishra) जमकर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह घटना कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अकबर पुर इलाके के जिला अस्पताल के सामने की घटना है।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

इस मामले पर भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था (Strong Law and Order) वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है। भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून व्यवस्था (Strong Law and Order) वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।

वीडियो में दिख रहा है कि इंस्पेक्टर ने न सिर्फ लाठियों से हमला किया, बल्कि उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश की। वीडियो में युवक बच्चे को लग जाएगी, मत मारिए, कहते हुए सुनाई दे रहा है। वहीं इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हैं और कुछ अधिकारी बच्चे को जबरदस्ती उससे दूर खींचने की कोशिश करते हैं। इस दौरान युवक कह रहा है कि यह उसका बच्चा है। इसकी मां भी नहीं है। बच्चा रोने लगता है लेकिन पुलिस को उस पर कोई तरस नहीं आता है।

पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने एक इंस्पेक्टर के हाथ पर काट लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया था। इसके बाद में एडीजी जोन भानु भास्कर ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किर दिया है।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Advertisement