Vastu Tips : कार्यस्थल पर तरक्की के लिए चिंतित लोगों में निराशा भी घर करने लगती है। प्रमोशन की आस में व्यक्ति विचलित हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अचूक उपाय बताए गए है जिसको अपनाने से कार्यस्थल पर में तरक्की की चाह रखने वालों को सफलता मिलेगी। घर जितना प्राकृतिक लगेगा उतना ही उसका आभामंडल उन्नत होगा। घर का प्राकृतिक रूप देने के लिए आस-पास पेड़-पौधे, चारों ओर खुला हुआ स्थान, दूर से दिखने वाली दीवारों पर प्राकृतिक पत्थर, गमले आदि का उपयोग करें।आईये जानते है वास्तु के अनुसार क्या उपाय अपनाने चाहिए।
पढ़ें :- 05 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों की नौकरी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की बन रही संभावना
1.अपने ऑफिस में पूर्व दिशा में लकड़ी से बनी ड्रैगन की एक मूर्ति रखें। इससे ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त होगा।
2.घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए। पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें।
3.कार्यालय में किसी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं होना चाहिए।
4.परिवार की खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए पूरे परिवार का फोटो लकड़ी के फ्रेम में जड़वाकर घर की पूर्वी दीवार पर लटकाएं।