वास्तु टिप्स: वास्तु के अनुसार चीजें हमारे जीवन में पॉजिटिव और नेगेटिव असर डालती हैं। पर्स में कुछ चीजों को रखना अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि यदि ये चीजें पर्स में रखी हों तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। पॉकेट यानी पर्स का वास्तु भी ठीक करने की आवश्यकता होती है। पर्स में सिक्के और नोट दोनों को ही अलग-अलग स्थानों पर रखना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति को भी धन की कमी का एहसास ही नहीं होता है। आईये जानतें है कि पर्स का वास्तु कैसा होना चहिए।
पढ़ें :- 02 नवम्बर 2024 का राशिफल: कारोबार में होगा लाभ, नौकरी में बढ़ेगा प्रभाव...जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?
– कभी भी नोटों को मोड़ तोड़कर नहीं रखना चाहिए
– पूर्वजों की तस्वीर पर्स में रखना शुभ नहीं माना जाता
– पर्स बाईं जेब में रखना अति शुभ माना गया है।
– पर्स में चाबी को ना रखें।
– पर्स में रुपए कभी भी मोड़ या फोल्ड करके ना रखें।
-अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से बेवजह खर्च नहीं होता है।