Vastu Tips : घर में किचन प्लेटफार्म जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है। इस स्थल से परिवार के सदस्यों को पोषण मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन प्लेटफार्म की दिशा सटीक होने पर घर में सुख समृद्धि आती है। घर के सदस्यों को अपार सफलता मिलती है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार,रसोई का प्लेटफार्म किस दिशा में रखना चाहिए।
पढ़ें :- Vastu Tips : घर में लगाएं इन पक्षियों की तस्वीर , मिलते हैं शुभ संकेत
1.रसोई घर में पत्थर का प्लेटफार्म पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए जिससे गृहिणी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में रहे।
2.रसोई घर में पत्थर का प्लेटफार्म पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए जिससे गृहिणी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में रहे।
3.सिंक रसोई घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि पानी के बिना खाना नहीं बनाया जा सकता है और ना ही झूठे बर्तन धोए जा सकते हैं। सिंक को ईशान (उत्तर- पूर्व) कोण में रखना चाहिए।
3.रसोई घर में बिजली से चलने वाले उपकरण फ्रिज, माइक्रोवेव, ओवन, टोस्टर इत्यादि को पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
4.ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।