Vastu Tips : रसोई घर में स्वास्थ्य राज छिपा होता है। मकान में रसोई घर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इस जगह से परिवार के सदस्यों को पोषण मिलता है। यदि घर की रसोई सही दिशा में नहीं बनी हो तो परिवार के सदस्यों को अनेक तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु के अनुसार,रसोई घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं को रखने से घर में खुहाली का वातावरण बना रहता है। परिवार के सदस्यों को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार,रसोई में उपयोग होने वाले उपकरणों को किस दिशा मे रखना चाहिए।
पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी
1.सिंक रसोई घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि पानी के बिना खाना नहीं बनाया जा सकता है और ना ही झूठे बर्तन धोए जा सकते हैं। सिंक को ईशान (उत्तर- पूर्व) कोण में रखना चाहिए।
2.रसोई घर में पत्थर का स्लैब पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए जिससे गृहणी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में रहे।
3.रसोई घर में बिजली से चलने वाले उपकरण फ्रिज, माइक्रोवेव, ओवेन, टोस्टर इत्यादि को पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
4.ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन
खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।