Vastu Tips: घर के सदस्यों में आपसी तालमेल अच्छा बना रहे तो घर में समृद्धि का माहौल बना रहता है। ऐसे वक्त में घर में खुशनुमा माहौल बना रहता है। लेकिन बहुत से लोगों की यही समस्या होती है कि घर के सदस्यों में आपसी तालमेल नहीं बन पा रहा है। यह समस्या कभी ,कभी बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। वास्तु शास्त्र में इस समस्या का उपचार बताया गया है। आईये जानते है वास्तु शास्त्र के कुछ उन उपायों के बारे में जिनसे घर के सदस्यों में आपसी तालमेल बना रहे।
पढ़ें :- Surya Upasana : सूर्य देव में पापों से मुक्ति दिलाने और रोगों का नाश करने की शक्ति है , जानें सूर्य उपासना के चमत्कार
1.डाइनिंग रूम के सामने घर का शौचालय नहीं होना चाहिए। इससे आपसी कलह व मानसिक कष्ट पैदा हो सकते हैं।
2.डाइनिंग रूम में हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन पूर्व में या उत्तर पूर्व में रखना चाहिए। यह उत्तर अथवा पश्चिम में भी हो सकता है।
3.वॉश बेसिन दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाहिए।
4.डाइनिंग टेबल लकड़ी की ही बनी होनी चाहिए। यह रॉट आयरन की बनी न लें।
5.डाइनिंग रूम में काला, स्लेटी, मटमैला या गहरा भूरा रंग नहीं करना चाहिए।
6.डाइनिंग टेबल पर तामसिक भोजन या शराब का प्रयोग न किया जाए तो ही उत्तम है।