भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही का सामना कर रहा है। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार ही कोविड-19 से मरने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इन्ही मरने वालो की लिस्ट में मशहूर क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति की माँ और बहन भी शामिल है। बेंगलुरु की 28 साल की इस क्रिकेटर ने अपनी बहन और मां को भावनात्मक श्रद्घांजलि दी है। वेदा की मां और बहन का निधन दो सप्ताह पहले ही हुआ है। वेदा कहती है की मेरी दो-दो माँ थी, मेरी बड़ी बहन भी मुझे माँ के समान प्यार करती थी ,लेकिन सायद कुदरत को यह मंजूर न था। भागवान ने मुझसे मेरी दोनों ही माँ को छीन लिया। अब मै बिलकुल अकेली पर गयी हु। आप दोनों हमारे घर की नींव थ।,कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा दिन भी आयेगा,यह जानकर काफी दुख होता है कि तुम दोनों मेरे साथ अब नहीं हो,
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
वेदा ने आपने दर्द में लिखा की मेरे परिवार ने सब कुछ सही तरीके से किया, लेकिन फिर भी हम उन्हें बचा नहीं सके। यह वायरस काफी खतरनाक है,इससे बचना काफी कठिन है। इसलिए सभी को और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है उनकी मां चेलुवांबा देवी की मौत के दो सप्ताह के बाद बड़ी बहन वत्सला शिवकुमार का निधन हुआ था। इस घटना से टूट चुकी वेदा जो भारत के लिए 48 एकदिनी और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल खेल चुकी है। आज वो सोशल मीडिया के जारिये इस महामारी का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रही हैं।