Vespa Dual SXL, VXL Launched : देश की जानी मानी आटो कंपनी Piaggio Vehicles ने अपने सभी वेस्पा (Vespa) स्कूटर को अपडेट किए। इसमें कंपनी ने लेटेस्ट BS6 फेज 2 और RDE एमीशन मानक को ध्यान रख कर काम किया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में Vespa SXL और VXL सीरीज़ के स्कूटर्स को नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट में भी लॉन्च किया हैं। बाजार में Vespa SXL और VXL सीरीज़ के 125 और 150 cc वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वेस्पा डुअल (Vespa Dual) सीरीज के नए स्कूटर की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
Vespa Dual सीरीज के नए स्कूटर्स की कीमतों का जिक्र उपरोक्त लिस्ट में किया गया है। Vespa VXL 125 की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं Vespa VXL 150 की कीमत 1.46 लाख रुपये है। दूसरी ओर, Vespa SXL सीरीज के 125 और 150cc वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.37 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें राउंड हेडलैम्प देखने का मिलता है। लुक की बात करें Vespa SXL सीरीज के स्कूटर का लुक रेट्रो है। यानी पुराने जमाने के स्कूटर की तरह है।