नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने गुरुवार को चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) के 84वें जन्मदिन के मौके पर बिना किसी पूर्व सूचना के ही उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ एनसीपी के दो अन्य दिग्गज प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) और छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) भी थे। इसके अलावा सुनील तटकरे, पत्नी सुनेत्रा और बड़ा पार्थ भी मौजूद था। बता दें कि साल 2023 में एनसीपी में टूट के बाद यह पहला मौका था जब अजित अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके जन्मदिन पर अकेले मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) ने यह भी बताया कि उनकी अपने चाचा से क्या बात हुई?
पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट
Video-साल 2023 में एनसीपी में टूट के बाद यह पहला मौका था जब अजित अपने चाचा शरद पवार से उनके जन्मदिन पर अकेले मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद अजित पवार ने यह भी बताया कि उनकी अपने चाचा से क्या बात हुई?
Narendra Modi #AtulSubhashsuicidecase #HeavyRain #BengaluruSuicideCase Sanjay Raut pic.twitter.com/xJVma9Wvxq— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 12, 2024
शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात के बाद अजित ने कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से इतर होते हैं। सियासत केवल आलोचना के लिए नहीं होती। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण ने हमें सिखाया है कि संस्कारों वाली राजनीति कैसे की जाती है? हम उसी का पालन कर रहे हैं। अजित पवार (Ajit Pawar) ने आगे कहाकि हमने परभानी हिंसा, संसद में गतिरोध और महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की। हालिया महाराष्ट्र चुनाव में अजित के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे युगेंद्र ने भी इस मुलाकात पर टिप्पणी की। उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया और कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी के बयान का शरद पवार ने किया समर्थन, कहा-उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की है क्षमता
शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात से पूर्व अजित ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शरद पवार (Sharad Pawar) आज 83 साल के हो गए। इस मौके पर पवार परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए थे। हालांकि यह पहली बार था जब शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी ने उनके जन्मदिन पर किसी तरह का आयोजना नहीं किया था। प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने कहा कि हम हमेशा उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने आते हैं। वहीं तटकरे और छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने भी यही बात कही और कहा कि वह परंपरा का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन उन्हें शुभकामना देकर हमें बेहद खुशी होती है।