नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए लोग जमकर वीडियो शूट करते हैं और ट्रेंड होने वाले गानों पर अपने-अपने जलवे दिखाने से बिल्कुल भी कतराते नहीं। नए ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए तरह-तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर जब वह वायरल हो जाता है तो लोग फिर से नए ट्रेंड्स की तरफ बढ़ते है। इस वक्त हरियाणवी सॉन्ग पर रील्स बनाने का काफी ट्रेंड चल रहा है।
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर ‘ना लोड पड़े हथियारों की…’ सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है, लोग इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभीजा अपने घर के छत पर मस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। हरियाणवी सॉन्ग पर धांसू डांस करते हुए भाभी जी ने ऐसा डांस किया कि लाखों लोग उनके कायल हो गए।
भाभीजी के इस गाने को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के रील्स पर बोल्ड मीरा नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में कई सारे ट्रेंडिंग हैशटैग है। कमेंट बॉक्स में कई तरह रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स भी सपोर्ट कर रहे हैं कि यह बेस्ट वीडियो है. वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार लाइक्स मिले और 90 लाख बार देखा जा चुका है।