Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video : उमराह करने पहुंची Rakhi Sawant ने काबा के सामने रो-रोकर बोलीं- ‘मुझे कहां लाकर छोड़ा?’

Video : उमराह करने पहुंची Rakhi Sawant ने काबा के सामने रो-रोकर बोलीं- ‘मुझे कहां लाकर छोड़ा?’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। जब से उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) जेल से रिहा हुए हैं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और वह उमराह (Umrah) करने मक्का-मदीना चली गई हैं। हाल ही में, राखी ने पहली बार उमराह किया। अब एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

मक्का में खूब रोईं राखी सावंत

राखी सावंत (Rakhi Sawant)  का मक्का से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं। काबा के सामने फूट-फूटकर रो रहीं राखी सावंत ने पति आदिल खान पर एक बार फिर आरोप लगाया और कहा कि आदिल ने उनसे बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए शादी की। राखी ने ये भी कहा कि आदिल की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। वह काबा के सामने फरियाद करते हुए बोलीं कि उनके साथ अन्याय हुआ है।

राखी ने वीडियो में कहा, ‘तुमने मुझसे झूठी शादी की, बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए। अल्लाह, मेरे साथ अन्याय हुआ है। एक औरत की जिंदगी बर्बाद कर दी। ए खुदा, मैं आपके पास फरियाद लेकर आई हूं कि मेरे साथ न्याय हो।’ राखी का ये वीडियो देख उन्हें ड्रामेबाज बता रहे हैं।

आदिल के साथ उमराह करना चाहती थीं राखी

राखी सावंत (Rakhi Sawant)  का एक और रोते हुए वीडियो सामने आया। क्लिप में राखी ने कहा कि आदिल की वजह से वह मुस्लिम बनी। उन्होंने कहा, कि आदिल, तुमने मुझे मुसलमान बनाया। तुमसे निकाह किया। तुम सच बोलो। खुदा देख रहा है। आदिल तुमने क्या किया मेरे साथ। मुझे कहां लाकर छोड़ा। तुमने वादा किया था कि हम साथ में उमराह करेंगे। जिंदगी साथ गुजारेंगे।” राखी ने ये भी कहा कि आदिल ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं

क्या है राखी सावंत-आदिल खान का विवाद?

फरवरी 2023 में राखी सावंत (Rakhi Sawant)  ने निकाह के एलान के कुछ दिनों बाद पति आदिल खान पर मारपीट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और ठगी करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद से आदिल जेल में बंद थे। 6 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद आदिल खान (Adil Khan ) ने राखी द्वारा लगाए सभी आरोपों को खारिज कर उल्टा उन पर गंभीर आरोप लगाए।

पढ़ें :- Viral Video :पक्षी समझकर ड्रोन निगल गया मगरमच्छ, फिर ड्रोन की बैटरी कर गई ब्लास्ट
Advertisement