मिर्जापुर। यूपी (UP) के मिर्जापुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) से स्कालरशिप और अन्य समस्याओं पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक छात्र राजनीतिक सवाल करने लगा। वीडियो में मंत्री उस युवक पर नाराजगी जाहिर करते हैं। उक्त युवक मोबाइल से पूरे मामले की रिकार्डिंग करता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पर कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) न केवल नाराज हो रहे हैं बल्कि उसका मोबाइल फोन लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जीडी बिनानी कॉलेज के कुछ छात्र विभिन्न समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) से मिलने गए थे।
#Mirzapur #मिर्जापुर #AshishPatel #GDBinaniPGCollege #CabinetMinisterAshishPatel #VideoViral
Video Viral : जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में फीस वृद्धि, स्कालरशिप की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के पास पहुंचे छात्र,अचानक गुस्साये मंत्री ने छीना छात्र का फोन pic.twitter.com/tCLLy3Wi8Y— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 26, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
छात्रों ने मंत्री से स्कालरशिप और अन्य समस्याओं पर बात की। इसी दौरान एक व्यक्ति राजनीतिक सवाल करने लगा। वीडियो में मंत्री उस युवक पर नाराजगी जाहिर करते हैं। उक्त युवक मोबाइल से पूरे मामले की रिकार्डिंग करता नजर आ रहा है। वे उस युवक को छात्रों से बातचीत के दौरान दखल देने से रोक रहे हैं। फिर भी सवाल जवाब और इन सब की वीडियो रिकार्डिंग को लेकर अचानक मंत्री उस युवक के पास जाते हैं और उसका मोबाइल फोन छीन लेते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।