Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral: जब सैलानियों के सामने आया बाघ, गायों के झुंड पर किया हमला, देखिए वीडियो?

Video Viral: जब सैलानियों के सामने आया बाघ, गायों के झुंड पर किया हमला, देखिए वीडियो?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Video Viral: पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) में जंगल सफारी के दौरान अक्सर बाघ समेत अन्य जानवर देखने को मिलते हैं। इस ​दृश्य को देखने के लिए सैलानी भी उत्साहित रहते हैं। लेकिन इस बार सैलनी शेर को शिकार करते हुए भी देख लिए। दरअसल, जंगल सफारी के दौरान एक ऐशा दृश्य दिखा, जिससे सैलानी सहम गए। कुछ देर के लिए उनकी सांसें अटक गईं। बाघ के जाने के बाद सैलानियों ने राहत की सांस ली।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दरअसल, बुधवार दोपहर सैलानियों के दल जंगल सफारी पर निकले थे। इसी दौरान जंगल मार्ग पर कुछ गोवंशीय पशु घूमते दिखे, तभी जंगल से एक बाघ बाहर निकलकर आता है और पशुओं पर हमला कर देता है। बीच में बाघ शिकार कर रहा था। इस दौरान जंगल सफारी मार्ग पर दो गाड़ियों में सैलानी सवार थे। शेर को समने देख सैलानी में सहम गए।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

बछड़े को खींच ले गया बाघ
बाघ को शिकार करता देख जंगल सफारी के वाहन रुक गए। उसमें सवार सैलानी डर गए। बाघ से बचकर कुछ पशु सैलानियों की गाड़ी तक पहुंच गए। एक बछड़े को बाघ जंगल में खींच ले गया। कुछ सैलानियों ने बछड़े का शिकार करते बाघ का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

 

Advertisement