Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Siddharth Shukla की याद में Vidhyut Jamwal हुए इमोशनल, शेयर किया VIDEO

Siddharth Shukla की याद में Vidhyut Jamwal हुए इमोशनल, शेयर किया VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: करोड़ो दिलों पर राज करने वाले फेमस टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 2 सितंबर को निधन हो गया था। फैंस और उनकी फैमली इस सदमे से उबर नहीं प रही। शहनाज गिल के तो बहुत बुरे हाल हैं बीते दिनो की खबरों के अनुसार शहनाज गिल बेसुध हो गई है। उनकी सुनने और बोलने की शक्ति खत्म हो गई है। वहीं आज सिद्धार्थ शुक्ल के निधन के बाद विद्युत जमवाल ने उनको दिल से याद किया है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

दरअसल, सुपरस्टार विद्युत जामवाल अपने सबसे अच्छे मित्र सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)  के निधन से बहुत डिस्टर्ब और परेशान हैं। यही वजह है कि विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) ने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कि है। अभिनेता ने एक लाइव सेसन में सिद्धार्थ को याद किया, इस के चलते वह भावुक होते हुए भी नजर आए। बुधवार को लाइव सेशल में विद्युत ने पूरे दिल से सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को याद किया है।

एक्टर ने कहा कि वह इसी जुलाई को सिद्धार्थ से मिले थे। दिवंगत अभिनेता कभी भी उनको कॉल करके बोलते थे कि चलो मैं घर आता हूं। विद्युत ने आगे कहा, विद्युत ने सिद्धार्थ को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है। इतना ही नहीं अभिनेता ने बताया है कि जो वो सोचता था वो कहता था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वो मेरा दोस्त था। मैंने शुक्ला को बहुत यूज किया है।

मैं कही भी जाता था तथा कही भी शुक्ला मिलता था तो मैंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेता हूं। मैं गर्व से बताता था कि शुक्ला मेरा मित्र है। अभिनेता ने कहा कि लोग सामान्य रूप से लड़कियों के साथ की अपनी पहली भेंट नहीं भूलते हैं, मगर मैं बता दूं मुझे आज भी सिद्धार्थ के साथ की अपनी पहली भेंट याद है। अभिनेता ने बताया कि कैसे दोनों साथ में जिम करते थे।

Advertisement