बाराबंकी । यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले के हैदरगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दिनेश रावत (BJP MLA Dinesh Rawat) का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जिसको लेकर विपक्ष के नेताओं ने भाजपा के स्लोगन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के सोईना गांव निवासी भाजपा (BJP) कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव के आवास पर बीते शनिवार को होली मिलन समारोह (Holi milan samaroh) का आयोजन किया गया था। इस होली मिलन समारोह (Holi milan samaroh) में नवनिर्वाचित विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत (MLA Haidergarh Dinesh Rawat) भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
पढ़ें :- नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी तैनात
Barabanki : BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा कि जिन्होंने नहीं दिया वोट , वह मदद के लिए न आएं मेरे पास pic.twitter.com/1Nxq2KJyqG
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 21, 2022
दिनेश रावत (Dinesh Rawat)ने सबसे पहले भारी मतों से विजयी बनाने पर अपने समर्थकों की प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारा समर्थन किया है उनका स्वागत है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया कृपा करके वह हमारे पास किसी काम के लिए न आए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा (BJP) को वोट देने के बाद ही हमारे पास आए। तब उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी होगा। इतना बोलते ही मंच पर बैठे कुछ नेताओं ने समर्थन में तालियां बजाना शुरू कर दिया। विधायक के बिगडे़ बोले का वीडियो बनकर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं। वही सपा ,बसपा व कांग्रेस नेताओं ने भाजपा (BJP) के नारे सबका साथ सबका विकास को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है।