लखनऊ। यूपी राजधानी गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) समारोह में आयोजित परेड के दौरान एक ऐसी हरकत एक पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Former Minister Mohsin Raza)ने की, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि विधान भवन के मुख्य द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) के साथ आगे बढ़ते हैं और अपने सोफे पर आकर बैठते हैं। इस दौरान बृजेश पाठक (Brijesh Pathak)के साथ-साथ आ रहे हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा मंत्रिमंडल (Haj Committee Chairman Mohsin Raza Cabinet) में राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश अंसारी (Minister of State for Minority Welfare Danish Ansari) को हटाकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाते हैं। वीडियो में यह साफ साफ दिखाई दे रहा है कि हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा (Chairman Mohsin Raza) पूरे फोटो फ्रेम में आने के लिए किस प्रकार से न सिर्फ बचकानी हरकत कर रहे हैं। बल्कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी कर रहे हैं।
यूपी राजधानी गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड के दौरान ऐसी हरकत एक पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने की, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।वीडियो में यह साफ साफ दिखाई दे रहा है कि हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा पूरे फोटो फ्रेम में आने के लिए किस प्रकार से न सिर्फ बचकानी हरकत कर रहे हैं। pic.twitter.com/lm5cOO15EP
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 27, 2023
पढ़ें :- Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात
इस दौरान राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister of State Danish Azad Ansari) उनसे कहते हैं कि यहां पर उनके बैठने की व्यवस्था की गई है, लेकिन मोहसिन उन्हें हाथ से पीछे की ओर ढकेलते हुए नजर आ रहे हैं और बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) के ठीक बगल में बैठ जाते हैं। इसके बाद दानिश अंसारी (Danish Ansari) समझदारी का परिचय देते हुए बगल में पड़े सोफे पर बैठ जाते हैं, जिससे कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पड़े।
यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक हज कमेटी के चेयरमैन जो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हैं और दूसरे मंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार फोटो फ्रेम में आने के चक्कर में मोहसिन रजा गलत व्यवहार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी उन्हें कई बार सार्वजनिक मंचों पर टोंक भी चुके हैं।