Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : लड़की, बोली-मुझे ‘राम नहीं रावण जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए…’, मचा बवाल

Viral Video : लड़की, बोली-मुझे ‘राम नहीं रावण जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए…’, मचा बवाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो एक बहस का मुद्दा बन जाता है। हाल में सोशल मीडिया (Social Media)  पर कुछ लड़कियों का वीडियो वायरल (Viral Video) है। आजकल की युवा पीढ़ी की सोच कितनी अजीब हो गई है? वो भगवान राम (Lord Ram) के बजाय रावण (Ravana)  जैसा लाइफ पार्टनर चाहते हैं। इन लड़कियों में से एक कहती है कि वो रावण (Ravana) का चुनाव करेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की से सवाल पूछा जाता है, ‘आपको आपका लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए? राम जी जैसे या रावण (Ravana) जैसे?’

पढ़ें :- Viral Video: रील बनाने के चक्कर में भैंसे पर बैठकर सीएचसी अस्पताल पहुंचा यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान

इसके जवाब में लड़की बोलती है कि ‘रावण के जैसा’। उससे जब इसकी वजह पूछी गई तो उसने कहा कि क्योंकि रावण ने सीता जी को चाहा था। और उन्होंने बिना छुए उसका अपहरण किया और आजकल जैसा कलियुग में देखा जाए तो पुरुषों को थोड़ा डॉमिनेटिंग होना चाहिए। अपनी पार्टनर के प्रति भी और समाज के प्रति भी। उसने सीता जी का अपहरण किया था, पर बिना छुए वो लेकर गया था, लेकिन इतने समय सीता जी उसके पास रहीं फिर भी रावण ने गलत तरीके से नहीं छुआ। न गलत तरीके से देखा। या कोई भी गलत व्यवहार नहीं किया। इसलिए मैं तो चाहूंगी कि ऐसे कलियुग में मेरा पार्टनर रावण जैसा हो।’

पढ़ें :- Innocent Girl Viral Video: बच्ची का क्यूट वीडियो ने जीता लोगों का दिल, देख लोग बोले- बेटी हर घर में दे....

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा कि ‘किसी ने सत्य ही कहा था। साहित्य समाज का दर्पण है। एक समय था जब लिखा गया था कि जहां राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है और अब का समय है। जब लिखा गया है… “ना नर में कोई राम बचा, न नारी में कोई सीता है!” समय समय की बात है!’ एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘रावण ने सीता मां को इसलिए नहीं छुआ, क्योंकि अगर वो छूता तो राख बन जाता। उसे श्राप था।

एक ने कहा कि यह छपरी लड़किया कूल दिखने के लिए जानबूझकर ऐसा बोले रही हैं, इनको राम के बारे में घंटा ही नहीं पता। चौथे यूजर का कहना है, ‘ये सोशल मीडिया के जन्मे हैं, जिसमें सिखाया जाता है रावण में लाख बुराइयां थीं पर एक अच्छाई थी! माता जी ने तिनके को अपना शस्त्र क्यों बनाया फिर? छल और कपट से किए गए कार्य को किसी भी तरह जस्टिफाई नहीं किया जा सकता।

Advertisement