भोपाल। कोरोना महामारी ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। रोजी रोटी के संकट से जूझ पैरेंट्स ने स्कूलों में बढ़ी फीस को लेकर जब मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से शिकायत की तो मंत्री महोदय की इस दौरान की असंवेदनशील टिप्पणी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बढ़ रही फीस की शिकायत कर रहे माता-पिता को ‘मर जाने’ के लिए कह रहे हैं। वीडियो में उन्हें माता-पिता से ‘जाओ मर जाओ’ कहते सुना जा सकता है। इस टिप्पणी की खूब आलोचना की जा रही है।
पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'
ये हैं @Indersinghsjp
मप्र में स्कूल शिक्षा के राज्यमंत्री और@ChouhanShivraj के बेलगाम प्यादे!पालक संघ से कह रहे हैं – "जो करना हो, कर लो, जाओ जाकर मर जाओ!"#कोरोनाकाल में स्कूल फीस माफी की मांग पर दिया जवाब, बताता है कि सत्ता की गंध से सरकार का दिमाग चढ़ा हुआ है!#अहंकार pic.twitter.com/E9UIUgFG2q
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 29, 2021
पढ़ें :- पति की मौत के बाद गर्भवती महिला ने साफ किया अस्पताल का बिस्तर, कांग्रेस ने कहा-ये है BJP सरकार का अमानवीय सिस्टम
रिपोर्टों में बताया गया है कि मध्य प्रदेश पालक महासंघ नाम का माता-पिता का एक संघ मंत्री के आवास पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। संघ का कहना था कि शारीरिक कक्षाएं निलंबित हैं, लेकिन फिर भी स्कूल अधिक फीस चार्ज कर रही हैं। माता-पिता ने कहा कि हाईकोर्ट ने नवंबर 2020 में आदेश दिया था कि स्कूल तब तक केवल ट्यूशन फीस जमा करेंगे जब तक कि शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू नहीं हो जातीं, लेकिन फिर भी कुछ स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं, यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी पूरी फीस ली गई थी।
वीडियो में लोगों को हम क्या करें सर?, हम मर जाएंगे कहते हुए सुना जा सकता है। इसी दौरान मंत्री कहते हैं, जाओ, मरजाओ। उसके बाद वहां मौजूद माता-पिता कहते हैं- क्या हम मर जाएं? इसके बाद मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।
इस बातचीत के दौरान मंत्री को यह कहा कि कैमरा बंद कर दो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री और शिवराज सिंह चौहान का बेकाबू घोड़ा है। वह पैरेंट्स यूनियन से कह रहे हैं कि जो कुछ भी कर सकते हो करो, जाओ और मरो।