Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : मंत्री के इंटरव्यू में बेटा कैमरे पर दिखाने लगा गाजर, जानें आगे फिर क्या हुआ?

Viral Video : मंत्री के इंटरव्यू में बेटा कैमरे पर दिखाने लगा गाजर, जानें आगे फिर क्या हुआ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तेजी से वीडियो वायरल (VideoViral) हो रहा है। यह वीडियो न्यूजीलैंड (New Zealand) की सामाजिक विकास मंत्री कार्मेल सेपुलोनी (Social Development Minister Carmel Sepuloni) का बताया जा रहा है। इस वीडियो मंत्री कार्मेल सेपुलोनी एक लाइव जूम इंटरव्यू दे रही थीं, तभी उनका बेटा अचानक कमरे में आ गया और गाजर दिखाने लगा(Son started showing carrots on camera)। कार्मेल सेपुलोनी अपने बेटे को गाजर दिखाने से रोकती हैं, लेकिन वह फिर भी नहीं मानता है।

पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि कार्मेल सेपुलोनी रेडियो समोआ ( Carmel Sepuloni) के साथ एक लाइव जूम इंटरव्यू (live zoom interview) के बीच में उनका छोटा बेटा अपनी मां को किराने के सामान में मिली अजीब तरह की दिखनी वाली गाजर दिखाने के लिए उत्साह से कमरे में दाखिल होता है। वह गाजर दिखाने लगा, जबकि मंत्री उसे बार-बार रोक रही थीं। इस वीडियो को 3.9 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। कार्मेल ने अपने बेटे के अंदर आने पर जल्दबाजी में मेजबान से माफी मांगते हुए कहा: ‘एक सेकंड रुको, मेरा बेटा कमरे में है। हालांकि, उसके मुस्कुराते हुए बेटे ने गाजर को दिखाना जारी रखा। इसके बाद मंत्री गाजर को छीनने की कोशिश करने लगीं। इसके बाद में लड़का रूम से बाहर चला गया।

पढ़ें :- BPSC Exam : लाठीचार्ज मामले में चढ़ा बिहार का सियासी पारा, विपक्ष,बोला- बीपीएससी अभ्यर्थियों पर से आतंकियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यूं?

मंत्री कार्मेल सेपुलोनी (Minister Carmel Sepuloni) जब अपने बेटे से गाजर छीन रही थीं। तब उन्होंने अपने बेटे से कहा कि मैं एक इंटरव्यू कर रही हूं और मैं ऑनलाइन हूं,’ फिर उनके बेटे ने जवाब दिया ‘ओह’। मंत्री ने बाद में ट्विटर पर इस मजेदार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह उस समय अपमानित हुई थीं। अब वह इस घटना को याद करके अपनी हंसी रोक नहीं पा रही हैं। मंत्री कार्मेल सेपुलोनी (Minister Carmel Sepuloni) ने ट्विटर पर लिखा कि ‘वह क्षण जब आप जूम के माध्यम से एक लाइव इंटरव्यू कर रहे हैं। बेटा चिल्लाते हुए कमरे में आता है और एक अजीब गाजर दिखाने लगता है। हम कैमरे पर गाजर को लेकर लगभग कुश्ती कर रहे थे। मैं अब इसको लेकर हंस रही हूं, लेकिन उस समय ऐसा नहीं था।

Advertisement