नई दिल्ली। आजकल युवा पीढ़ी को वीडियो वायरल (Video Viral) करने का इस समय इतना जूनून सवार है कि वीडियो बनाने की चक्कर में कानून को हाथ मे लेने से परहेज नहीं करते है। आए दिन इस तरह के कोई न कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता रहता है। हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के इंदौर शहर में एक चौराहे का ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) उस समय ठहर सा गया जब एक युवती अचानक बीच चौराहे पर आकर डांस करने लगी।
पढ़ें :- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या; कांग्रेस बोले- छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज
यह युवती एक मॉडल है और जैसे ही सभी गाड़ियां लाल बत्ती होने के बाद रुकीं, उसने तेजी से डांस करना शुरू कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और पुलिस विभाग तक पहुंच गया है। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने अधिकारियों को उचित कानूनी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि यह घटना इंदौर के रसोमा चौराहे (Rasoma Crossroads) की है। लड़की का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर यहीं से वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की उस चौराहे पर पहुंचती है और फोन किसी साथी को पकड़ा देती है। इसके बाद जैसे ही वहां लाल बत्ती जलती है, गाड़ियां रुक जाती हैं। इसके बाद बीच चौराहे पर ही लड़की डांस शुरू कर देती है। इस डांस को ‘फ्लैश मॉब’ कहा जाता है। इस लड़की का नाम श्रेया कालरा (Shreya Kalra) है और श्रेया एक मॉडल हैं।
यहां देखें वीडियो..
इंदौर के रसोमा चौराहों पर डांस करती युवती का वीडियो हुआ वायरल,
ट्रैफिक पुलिस ने दी हिदायत,युवा सेफ्टी का ध्यान रखकर बनाए वीडियो।#Indore #ViralVideo #TrafficSafety #Dance pic.twitter.com/flPwJ2c1OVपढ़ें :- Video- टीएमसी MLA बाबुल सुप्रियो और बीजेपी MP अभिजीत गांगुली का बीच सड़क हुआ झगड़ा; पुलिस ने शांत कराया मामला
— कुलदीप नागेश्वर पवार Kuldeep Nageshwar Pawar (@A_Nationalist07) September 14, 2021
इस डांस के दौरान लड़की ब्लैक शूट में नजर आ रही है और वह मास्क पहने हुए है। लड़की का वीडियो देखने के बाद चौराहे पर खड़े लोग हैरान रह गए। लोग लड़की को देखने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने बुधवार को अधिकारियों को उचित कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) पर ऐसे वीडियो बनाने के चलन को रोका जा सके।
हालांकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने यह भी कहा कि ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) पर वीडियो बनाने को लेकर युवती का भाव भले ही कुछ भी रहा हो। लेकिन उसका तरीका गलत था। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवती पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे यह परम्परा आगे विकसित न हो। नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
पढ़ें :- UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई
इससे पहले इस वीडियो वायरल (Video Viral) होने पर पुलिस अधिकारियों ने भी लड़की को नसीहत दी थी। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि युवा एंटरटेनमेंट के लिए कई अलग-अलग एक्टिविटी करते हैं। लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो। फिलहाल यह वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।