Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: -16 डिग्री तापमान पर महिला ने फौजी से किया कॉम्पिटिशन, वीडियो देखने वालों के उड़े होश

Viral Video: -16 डिग्री तापमान पर महिला ने फौजी से किया कॉम्पिटिशन, वीडियो देखने वालों के उड़े होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Viral Video: फिटनेस कोच और इंस्टाग्राम यूजर नेहा बांगिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें एक सैनिक के साथ पुशअप्स करते हुए देख सकते हैं. नेहा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें घुटने तक बर्फ से ढके इलाके में एक सेना के अधिकारी के साथ पुश अप कॉम्पिटिशन करते हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक्स इस पर आए हैं. फिटनेस कोच और इंस्टाग्राम यूजर नेहा बांगिया ने वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, हमारे देसी लड़के के लिए कुछ शोर मचाओ


-16 तापमान पर पुशअप्स करना कितना रोमांचकारी था, चिल्लई कलां! जहां हमारे लिए इस मौसम में कुछ दिन बिताना बहुत मुश्किल है, वे पूरे साल वहां रहते हैं और वे यह सब खुशी से करते हैं. नेहा ने आगे लिखा, ‘मैं बस अपना पुशअप्स वीडियो बना रही थी और वीडियो में पीछे खड़े फौजी भाई ने मुझसे कहा, हमने यहां किसी लड़की को पुशअप्स करते हुए कभी नहीं देखा, हम रोज मेहनत करते हैं क्योंकि ठंड से बचने का ये बेस्ट तरीका है यह’. नेहा ने यह भी कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है.

 

Advertisement